मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Police Action In Muzaffarpur) करते हुए जिले के विभिन्न थाना इलाकों से (Ten Criminal Arrested In Muzaffarpur) 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जो करीब 10 जघन्य अपराधों में जेल जा चुका है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए अपराधियों का कई जगह नेटवर्क है, जिसको खंगाला जा रहा है और जल्द ही इन अपराधियों के ग्रुप में शामिल अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से जिले के सरैया और पश्चिमी जोन थोड़ा सुरक्षित जरूर हुआ है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, रची गयी थी बड़ी साजिश
पूरे मामले पर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 10 शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में एक शातिर बदमाश भी शामिल है, जो पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 किलो मादक पदार्थ, कई चोरी की बाइक, मास्टर चाबी, नाव के एल्बम समेत अन्य सामान बरामद किया है.