बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जांच टीम पहुंची कुढ़नी स्वास्थ्य केंद्र, प्रबंधक और डाटा ऑपरेटर है वसूली का आरोप

जांच टीम के अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी के पक्षों की बात सुन ली गई है. सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jan 19, 2021, 8:24 PM IST

मुजफ्परपुर (कुढ़नी): जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुढ़नी में आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य प्रबंधक और डाटा ऑपरेटर के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाया था. इसे लेकर सिविल सर्जन के आदेश पर दो सदस्यीय टीम मंगलवार को काफी स्वास्थ्य केन्द्र कुढ़नी में जांच के लिए पहुंची.

लचर व्यवस्था देखकर भड़की टीम
आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में 200 सौ रुपये और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनाओं में 100 रुपये लिए जाने का आरोप डाटा ऑपरेटर सुजीत कुमार के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक कशिश कुमार मिश्रा पर लगाया था. जांच टीम अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखते ही भड़क गई.

अविलंब कारवाई की मांग
ग्रामीणों के साथ आशा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर स्वास्थ्य प्रबंधक और डाटा ऑपरेटर को बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर पहुंचे राजद के जिला और महासचिव प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है. साथ ही मरीजों को कोई मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही है. उन्होंने दोषियों पर अविलंब कारवाई करने की मांग की. जांच टीम के अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी के पक्षों की बात सुन ली गई है. सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details