मुजफ्फरपुर:जिले में मेयर पद को लेकर चल रहा घमासान खत्म हो गया है. नगर निगम के मेयर पद के लिए फिर से सुरेश कुमार ने जीत दर्ज की है. पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सुरेश कुमार को मेयर पद से हटा दिया था.
सुरेश कुमार फिर बने मुजफ्फरपुर के मेयर, अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में राकेश कुमार को हराया
अविश्वास प्रस्ताव की वजह से मेयर सुरेश कुमार की कुर्सी दांव पर लग गई थी. लेकिन पार्षदों ने वोटिंग कर सुरेश कुमार पर दोबारा विश्वास जताया है.
नगर निगम में मेयर पद को लेकर कई दिनों से घमासान मचा हुआ था. पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर मेयर सुरेश कुमार को पद से हटा दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने मेयर पद के लिए वोटिंग करवाई. इस वोटिंग में राकेश कुमार पिंटू को 22 वोट पड़े, वहीं सुरेश कुमार ने 27 वोट लाकर एक बार फिर से जीत दर्ज की.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस परिणाम को लेकर डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने कहा कि जनता दो साल रोयी है अभी और तीन सालों तक रोएगी. वहीं, मेयर पद के लिए इस वोटिंग में सभी 49 पार्षदों ने भाग लिया था. इसको लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.