बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बढ़ते अपराध पर SSP ने की बैठक, थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि अब से रोजाना रात्रि गश्ती होगी. साथ ही जितने भी अपराधी हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रहेगी.

जयंत कांत

By

Published : Nov 11, 2019, 8:17 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के नए एसएसपी जयंत कांत ने अपराध को कम करने के लिए सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक की. जिसमें शहर के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में एसएसपी ने बढ़ते अपराध के ग्राफ को मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों की जमकर क्लास लगाई और उचित दिशानिर्देश दिया. साथ ही अपराध नियंत्रण कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बैठक करते एसएसपी

बैठक में एसएसपी जयंत कांत ने थानाध्यक्षों से पूर्व में चल रही आपराधिक घटनाओं और कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि जो पहले से मामले चलते आ रहे हैं, उसे जल्द से जल्द निपटाया जाए. इसके साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई कर, त्वरित निष्पादन करें.

मुजफ्फरपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

थानाध्यक्षों को दिए निर्देश
जयंत कांत ने कहा कि अब से रोजाना रात्रि गश्ती होगी. साथ ही जितने भी अपराधी हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दिया गया कि कोई भी बड़ा अपराध होता है तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और उनकी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details