मुजफ्फरपुर: प्रदेश में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है. इस मामले में एसकेएमसीएच के प्रशासन ने एक्शन ली है. एसकेएमसीएच के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. वहीं, नर कंकाल मामले में अस्पातल प्रशासन ने एक जांच टीम का गठन किया है.
मुजफ्फरपुर में ही सिर्फ एईएस से सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले में एसकेएमसीएच प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भीमसेन कुमार को 19 जून को पीएमसीएच से एसकेएमसीएच भेजा था.