मुजफ्फरपुर: जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना लूट का जरिया बन गई है. यहां महिलआओं के फर्जी प्रसव कराए जा रहे हैं. इससे जुड़ा मामला मुशहरी प्रखंड से सामने आया है. जहां फर्जी डिलीवरी कर पैसों गबन किया गया है.
सरकार की तमाम कोशिश के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना लूट का केंद्र बन गयी है. जिले के मुशहरी प्रखंड में इसकी बानगी देखने को मिलती है. यहां कुछ अस्पताल के कर्मियो और सीएसपी संचालको की मदद से कुछ बुजुर्ग और फर्जी महिलाओं के प्रसव के नाम पर योजना की राशि गबन करने का मामला उजागर हुआ है. जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
फर्जी प्रसव में मिले हैं स्वास्थ्य कर्मी!
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जननी योजना के तहत प्रसव के नाम पर राशि लूटने के खेल का खुलासे में ये बात निकलकर सामने आई है कि यहां कुछ शातिरों ने प्रखंड की कुछ बुजुर्ग एवं फर्जी महिलाओं का प्रसव अस्पताल में दिखाकर मिलने वाली राशि का गबन किया है. इस गड़बड़झाले के खेल में शातिरों ने पैसे के लिए एक बुजुर्ग महिला की एक साल में आठ बार डिलीवरी भी करा दी है. इस मामले के सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने पर सरकार के द्वारा प्रसूता महिला को अपने सेहत के देखभाल के लिए 1 हजार 400 रुपये की राशि दी जाती है. इसी राशि पर लूट खसोट चल रही है.