मुजफ्फरपुर: जिले में देर रात तेज आंधी और बारिश हुई. यहां सुबह से भी ठंडी हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुजफ्फरपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों तक उत्तर बिहार में तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है.
वहीं, मौसम में आये बदलाव और लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जो किसान अभी तक गेंहू की फसल नहीं काट पाये थे, उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है.
उत्तर बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
सोमवार की रात बारिश के बाद मंगलवार सुबह से भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके कारण तापमान कम हो गया है. सुबह से बादलों ने सूरज को ढ़क रखा है. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों तक उत्तर बिहार में तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है.