मुजफ्फरपुर: जिले में दीपावली और छठ पर्व के दौरान ट्रेन और प्लेटफार्म पर आपराधिक गतिविधियां रोकने के रेलवे ने एक विशेष टीम का गठन किया है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने जीआरपी की तीन विशेष टीम को राज्य के सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया है. यह टीम सभी ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाएगी.
पर्व को लेकर ट्रेन में विशेष जांच अभियान
दीपावली और छठ पर्व के दौरान ट्रेनों में संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे पुलिस ने विशेष टीम गठित की है. यह टीम ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाएगी. जंक्शन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने टीम को सामग्री उपलब्ध कराया. इसके बाद बरौनी जंक्शन और बलिया के लिए तीन, गोरखपुर और छपरा के लिए एक-एक टीम को रवाना किया गया. उन्होंने ऑटो, रिक्शा, कार चालकों और यात्रियों से स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि देखने पर हेल्प लाइन नंबर पर जानकारी देने की अपील की.