बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लूट की योजना को पुलिस ने किया विफल, पिस्टल और कारतूस के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. दोनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Police arrested two people with weapons in Muzaffarpur
Police arrested two people with weapons in Muzaffarpur

By

Published : Jul 13, 2020, 8:24 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में एनएच 57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लेन पर पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं एक व्यक्ति फरार हो गया. ये सभी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे पुलिस ने नाकामयाब कर दिया.

गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान कटरा थाना के कोपी गांव निवासी धीरज कुमार सिंह और प्रभात कुमार रौशन के रूप में हुई है. वहीं फरार व्यक्ति की पहचान टिंकू कुमार उर्फ आदर्श कुमार के रूप में हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोचहां थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दारोगा सुरेश कुमार पासवान पुलिस बल के साथ मुरादपुर फलाई ओवर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाईक पर सवार 3 लोगों को जांच के लिए रोका गया. जिसमें से 2 लोग फरार होने लगे. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. पकड़ाए गए दोनों व्यक्तियों की पुलिस ने तलाशी ली तो धीरज कुमार सिंह के पास से एक पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, रौशन के जेब से भी एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस इन दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details