मुजफ्फरपुर:जिले के मोतीपुर में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश का शासन में बने रहना बेहद जरूरी है. अन्यथा दूसरी तरफ जंगलराज वाले लोग बिहार के विकास को बेपटरी करने के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को ऐसी ताकतों के झांसे में आने से बचने की नसीहत भी दी.
'जंगलराज' की वापसी ना हो इसलिए एनडीए को करें वोट: PM मोदी
बिहार महासमर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर सियासी हमला बोला. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी ना हो इसके लिए एनडीए को वोट करें.
मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूद समय में देश और राज्य कोरोना के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए कई स्तरों से केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से काम चल रहा है. लेकिन विरोधी ताकतों के सत्ता में वापसी होने पर ये तमाम कल्याणकारी योजनाएं बाधित हो सकती हैं. ऐसे में सभी को काफी सोच-समझकर मतदान करने की अपील की.
कई योजनाओं का पीएम ने किया जिक्र
मुजफ्फरपुर के चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के विकास और प्रगति को लेकर उनकी सरकार पूरे मनोयोग से काम कर रही है. सरकार सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर लगातार कार्यरत है. पीएम ने बिहार में चल रही कई केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया.