मुजफ्फरपुरः जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगरनाथ में हुए दोहरे हत्याकांडमें पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करने जाप संयोजक पप्पू यादव सोमवार को उनके गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिया.
पप्पू यादव ने साधा सरकार पर निशाना
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सुशासन पर सवाल उठाते हुए कहा 'अहियापुर में बड़े-बड़े गोरखधंधे फल-फुल रहे हैं. यही कारण है कि अफसर मोटी रकम देकर यहां पोस्टिंग लोते हैं. गोरखधंधे के चक्कर में अपराध भी बढ़ रहे हैं. इसपर लगाम नहीं लगाया जा रह है. पुलिस को जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा करना चाहिए.'