मुजप्फरपुर: बिहार में वायरल फीवर(Viral Fever) के कहर बीच एक बार फिर चमकी बुखार(Chamki Fever In Muzaffarpur ) का मामला थम नहीं रहा है. सितंबर महीने में भी चमकी बुखार से जुड़े मामलों में तेजी दिख रही है. सीतामढ़ी के एक बच्चे में एईएस की पुष्टि की गई है.
वायरल फीवर के जारी कहर के बीच फिर जिले में चमकी बुखार का मामला सामने आया है. सीतामढ़ी के डुमरा के रहनेवाले एक 15 वर्षीय बच्चे में चमकी बुखार को पुष्टि हुई है. इसके साथ ही चमकी बुखार का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है. बच्चे को गंभीर हालत में एकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.
मौसम के बदले मिजाज के बीच यह पहला मौका है. जब सितंबर में भी चमकी बुखार से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे है. सितंबर महीने में चमकी बुखार से जुड़े कुल चार मामले सामने आ चुके है. आज एक बच्चे में AES की पुष्टि एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने की है.
वहीं, अबतक 14 बच्चों की इलाज के दौरान SKMCH में मौत भी हो चुकी है. अभी भी चमकी बुखार से जुड़े मामले के सामने आने से जिला प्रशासन और एसकेएमसीएच प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बता दें कि चमकी बुखार में अक्सर रात के तीसरे पहर और सुबह तेज बुखार का अटैक आता है.