मुजफ्फरपुर: बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिटी पार्क में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की आदमकद प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.
मुजफ्फरपुर: जॉर्ज फर्नाडीस की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री
बुधवार को मुजफ्फरपुर के सिटी पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.जॉर्ज फर्नाडीस की प्रतिमा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाइन अनावरण करेंगे
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उदघाटन
मंगलवार की शाम नगर निगम के आयुक्त और जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह और पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने भी प्रतिमा अनावरण की तैयारियों का जायजा लिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस पार्क का उदघाटन करने के साथ-साथ सिटी पार्क का नामकरण भी जॉर्ज स्मृति पार्क के रूप में करेंगे.
किसी को नहीं दिया गया निमंत्रण
इस मौके पर बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत कई गणमान्य लोग सिटी पार्क में मौजूद रहेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर किसी को निमंत्रण नहीं दिया गया है. बेहद सादे और संक्षिप्त कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज के जन्मदिवस पर इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.