बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घायल निरंजन के लिए दुआओं में उठे हाथ, मां-बाप बोले- तीसरे बेटे को भी करूंगा सरहद पर तैनात

जिले के रहने वाले जवान निरंजन पुलवामा आत्मघाती हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. वो दस साल से देश की सेवा कर रहे हैं.

घायल निरंजन का पैतृक आवास

By

Published : Feb 17, 2019, 5:24 AM IST

मुजफ्फरपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. वहीं इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हीं घायलों में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के बड़कूरबा गांव के जवान निरंजन भी शामिल हैं. उनके पिता ने बेटे को लेकर कहा कि मुझे उसपर गर्व है.

घायल निरंजन का पैतृक आवास

सीआरपीएफ जवानों की तीसरी गाड़ी में सवार जवान निरंजन की जख्मी होने की खबर सीआरपीएफ के दिल्ली कंट्रोल रूम से परिजनों को मिली. बता दें कि निरंजन के तीन और भाई हैं. इनमें से एक भाई धर्मेंद्र कुमार सेना में कार्यरत है, जो उधमपुर में तैनात है. वहीं, छोटा भाई सेना में जाने की तैयारी कर रहा है.

इस बाबत पिता राजेश्वर राम ने कहा कि मैं अपने छोटे बेटे को सेना में भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मेरी सरकार से खून के बदले खून की मांग है. वहीं, घायल निरंजन के स्वस्थ होने की कामना दोस्त, गांव और पूरे कुढ़नी प्रखंड के लोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details