बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ITI के 3 छात्र बने चोर, तकनीक से करते थे चोरी, पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाका स्थित सादतपुर चौक के पास पिछले दिनों डीटीडीसी कुरियर ऑफिस से 21 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

By

Published : Aug 4, 2019, 9:51 PM IST

डिजाइन इमेज

मुजफ्फरपुर: जिले के सादतपुर में पिछले दिनों डीटीडीसी कुरियर ऑफिस में हुई 21 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. जिला पुलिस की विशेष टीम ने घटना के आठ दिनों बाद तीन शातिर अपराधियों को लूट की राशि और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाका स्थित सादतपुर चौक के पास पिछले दिनों डीटीडीसी कुरियर ऑफिस से 21 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में विशेष पुलिस टीम ने कांटी थाना इलाके के भेड़िया चौक के पास छापेमारी की. जिसमें लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 40 हजार रुपये और कुरियर कंपनी कार्यालय से लूटे गए दस्तावेज बरामद हुए हैं.

पुलिस अधिकारी का बयान

आठ दिनों पहले दिया था वारदात को अंजाम
गौरतलब है कि आठ दिन पहले बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर डीटीडीसी कुरियर ऑफिस में धावा बोला था. उन्होंने वहां 21 लाख रुपये और कई दस्तावेजों पर हाथ साफ किया था. यह चोर तकनीक और संसाधनों का प्रयोग कर वारदात को अंजाम देते थे. मालूम हो कि इस घटना के बाद से जिला पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे.

कई हथियार भी हुए बरामद
एसएसपी मनोज कुमार ने इस मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई थी. यह टीम सिटी एसपी नीरज कुमार और पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार अपराधियों की पुष्टि विकास कुमार, कुणाल कुमार और उज्ज्वल कुमार के रुप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने लूट के रुपये, एक देसी पिस्तौल, कारतूस, दो बाइक और मोबाइल बरामद किया है.

गिरोह की पहचान के लिए छापेमारी जारी
बता दें कि गिरफ्तार सभी अपराधी आईटीआई के छात्र हैं, जो संगठित गिरोह बनाकर जिले में लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल, इनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details