बिहार

bihar

बिहार में नानी, बेटी और नतनी कर रहे थे बड़ा कांड, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 9:25 PM IST

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश की 11 महिलाओं के शातिर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह की मुख्य सरगना नानी, बेटी और नतनी थी, जो बिहार में बड़े कांड को अंजाम दे रही थी. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फर पुलिस ने महिला चोर गिरोह गिरफ्तार
मुजफ्फर पुलिस ने महिला चोर गिरोह गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने शातिर महिला चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गैंग में शामिल 11 महिलाएं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. गिरोह का संचालन नानी, बेटी और नतनी कर रही थीं. तीनों घटना को अंजाम देने के वक्त ही पकड़ी गई, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूरा मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र के बाबा गरीब स्थान मंदिर का है.

महिला चोर गिरोह गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार पूजा करने के दौरान एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन उड़ा लिया गया था, इसके बाद पुलिस टीम ने चोरी की चेन के साथ 11 महिला चोरों को पकड़ा. ये महिला शातिर श्रद्धालुओं की भीड़ में शामिल होकर पर्स व सोने की चेन उड़ाने की कोशिश कर रही थी. पकड़ी गयी महिला चोरों को नगर थाने पर लाकर दारोगा नीलू कुमारी ने पूछताछ की है.

महिला चोर का बयान: पकड़ी गयी चोरों का कहना है कि वह पूजा करने के लिए गरीब स्थान मंदिर में पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सभी 11 महिलाओं ने चोरी की नियत से आने की बात स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने इन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थानेदार विजय सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी महिला से पूछताछ की गई है, जिसके बाद जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ की गिरफ्तारी: बताया गया कि मंदिर परिसर में पॉकेटमार व चेन उड़ाने वाले गिरोह के शातिरों पर शिकंजा कसने के लिए सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. सुबह करीब 11 बजे शहर के एक मोहल्ले से पूजा करने आयी एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन खींच लिया. चेन खींचने के बाद वह अपने पीछे खड़ी गिरोह की दूसरी महिला को दे दी. चेन गायब होने के बाद महिला शोर मचाने लगी.

गैंग बनाकर करती थी चोरी:बताया गया कि संदेह होने पर पीड़ित महिला ने अपने पीछे खड़ी चोर महिला को पकड़ लिया तो उसकी साथी भागने लगी. फिर, मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों महिला शातिरों को पकड़ लिया. उससे थाने लाकर पूछताछ की गयी तो बताया कि उनके साथ 10 और महिला आयी हुई है, जो मंदिर परिसर में घूम रही हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी 11 महिला शातिरों को खोज निकाला.

"यह गिरोह नानी, बेटी और नतनी का है. अन्य महिलाए भी संपर्क की है. सभी एक साथ यूपी से निकलती हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देती हैं. इसके बाद निकल जाती हैं. उत्तर प्रदेश में ही चोरी के सामान को बेच देती हैं."- पुलिस

पढ़ें:गोपालगंज में अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, स्कूल कैंपस में बना रहे थे लूट की योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details