बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पूर्व विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष के घर IT का छापा, डेढ़ करोड़ बरामद

आयकर विभाग के अनुसार टैक्स नहीं देने और भारी मात्रा में नकद रखने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष ईन्द्रा देवी तथा पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के परिजनों के यहां छापामारी की.

By

Published : Apr 16, 2019, 12:23 PM IST

छापेमारी

मुजफ्फरपुर: जिले में आयकर विभाग पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष ईन्द्रा देवी समेत अन्य रिश्तेदारों के आधा दर्जन ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से अधिक से छापेमारी कर रहा है. इसमें विभाग को अहियापुर निवासी पूर्व विधायक एवं जिला पार्षद अध्यक्ष की आवास से तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए नकद और सोना, चांदी के गहने, जमीन के कागजात आदि बरामद हुए हैं. चुनाव के समय इतनी बड़ी रकम बरामद होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई
आयकर विभाग के अनुसार टैक्स नहीं देने और भारी मात्रा में नकद रखने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष ईन्द्रा देवी तथा पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के परिजनों के यहां छापामारी की. इनके अलावा शहर के एक वकील के घर पर भी छापेमारी की गई.

आयकर का छापा

रिश्तेदारों के घर हो रही छापेमारी
विभाग की कार्रवाई में पूर्व विधायक के आवास से 62 लाख रुपये बरामद हुए हैं. देर रात तक विभाग की टीम इतनी बड़ी रकम के आवास पर होने के बारे में छानबीन कर रही थी. नकद के साथ आय से संबंधित कागजात और बही खातों को भी खंगाला जा रहा है. विभाग की टीम ने मुसाफिर के बेटे उमेश कुमार, भाई बिंदेश्वर पासवान, दामाद वीरेंद्र कुमार के आवास पर भी धावा बोला है.

कई बैंक खाते जब्त, अघोषित आय की चल रही जांच
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि अहियापुर के एक वकील, जीरो माइल के एक डॉक्टर के यहां भी कार्रवाई हो रही है. इनके पास से अघोषित बैंक ट्रांजैक्शन के भी प्रमाण मिले हैं. आधा दर्जन से अधिक बैंक खातों को भी जब्त कर लिया गया है. नोटबंदी के दौरान भी कुछ कैश इधर से उधर किए जाने का शक हैं. वहीं करोड़ों की जमीन की खरीद बिक्री की बात भी सामने आई है. पूर्व विधायक व उनके कुछ करीबी भी इनके धंधे में शामिल है. इस सख्त कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details