मुजफ्फरपुर: नल जल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रखंड अंतर्गत जिन वार्डों में कार्य पूरे नहीं हुए है, वहां कार्यों को शीघ्र पूरा करें. जहां कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उन वार्डों में शीघ्र कार्य शुरू कराते हुए, तय मानकों के अंतर्गत कार्य को पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए.
नल जल योजना की समीक्षा
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पारू में सबसे अधिक 62, कुढ़नी में 17, औराई में 26, साहेबबगंज में 16, सरैया में 13, कटरा में 18, सकरा में 10 वार्डों में कार्य पूर्ण नहीं है. इस पर जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंडों के अंतर्गत जिन वार्डों में कार्य पूर्ण नहीं किया गया हैं या जहां कार्य प्रारंभ नहीं है उनकी सप्ताहिक समीक्षा करें.
बहाली की धीमी रफ्तार पर नाराजगी
जिलाधिकारी ने नल जल योजना अंतर्गत अनुरक्षकों की बहाली की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि शीघ्र ही सभी वार्डों में अनुरक्षकों की बहाली करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि विभिन्न प्रखंड अंतर्गत जिन वार्डों में कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं. उनसे संबंधित कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें.