मुजफ्फरपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश रोष व्याप्त है. बिहार के एक मुस्लिम संगठन हक-ए-हिंदुस्तान ने पाक पीएम और आतंकी महसूद अजहर का सिर कलम करने वाले को 50 करोड़ का इनाम घोषित किया है.
मुजफ्फरपुर के अमर शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर मुस्लिम संगठन हक-ए-हिंदुस्तान ने कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संगठन ने पाक पीएम व आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद का पुतला शहर में घुमाकर पाकिस्तानी झंडे के साथ जलाकर विरोध जताया.
आतंक के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग बता दें, गुरुवार को जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी थी. यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली. यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ है. विस्फोट में 20 से अधिक लोग घायल हो गये. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है.