बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद अजय निषाद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कहा- दी जाएगी सरकारी सहायता

सांसद अजय निषाद मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक संसद की कार्यवाही में व्यस्त था. अब इलाके का दौरा कर रहा हूं.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 13, 2019, 9:16 PM IST

मुजफ्फरपुर:प्रदेश के कई जिले शुरुआती बारिश में ही बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. मुजफ्फरपुर भी बाढ़ की चपेट में है. इसको लेकर सांसद अजय निषाद ने क्षेत्र का दौरा किया. अजय निषाद ने कहा कि बाढ़ से काफी क्षेत्र प्रभावित हैं. प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की सहायता राशि दी जाएगी.

मुजफ्फरपुर के कई क्षेत्र बाढ़ से ग्रसित हैं. इससे यहां के लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित है. बारिश की वजह से यहां का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कई तटबंध भी टूट चुके हैं. सरकार की सहायता राशि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिलने से कई गांव के लोग वहीं रहने को मजबूर हैं.

स्थानीय और सांसद अजय निषाद का बयान

सांसद अजय निषाद ने किया दौरा
वहीं, सांसद अजय निषाद जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक संसद की कार्यवाही में व्यस्त था. अब इलाके का दौरा कर रहा हूं. यहां बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर काफी बढ़ गया है. डीएम से आज मुलाकत नहीं हो सकी. लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सरकार की सहायता राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details