बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जैविक खेती देखने राजखंड गांव पहुंचे मोहन भागवत, किसान गोपाल साही से की मुलाकात

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के राजखंड गांव में देववती जैविक उद्यान में जैविक खेती देखने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान गोपाल प्रसाद शाही से मुलाकात की.

Muzaffarpur
जैविक खेती देखने औराई के राजखंड गांव पहुंचे मोहन भागवत

By

Published : Feb 14, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 7:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत रविवार को औराई प्रखंड के राजखंड गांव में देववती जैविक उद्यान में जैविक खेती देखने पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने किसान गोपाल प्रसाद शाही से मुलाकात की. इस मौके पर भूमि सुधार राजस्वा मंत्री रामसूरत राय समेत भाजपा और आरएसएस के कई कार्यकर्ता ने मौजूद रहे.

पढ़े:RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

"आज भी कृषि के परम्परागत तरीके का कोई मुकाबला नहीं है. हजारों वर्षो से देश के किसान इस परम्परागत तरीकों को सहेज कर रखे हुए हैं. ऐसे में जरूरत है इस प्रणाली को सही तरीके से संरक्षित करने की. इसलिए किसानों के हित में काम किया जा रहा है."- मोहन भागवत, संघ प्रमुख, आरएसएस

सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंताजाम
औराई पहुंचने पर सर संघचालक मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. उसी के हिसाब से सुरक्षा की तैयारी की गई थी. एसडीओ और डीएसपी को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया था. साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

पढ़े:RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे औराई, खेती की परंपरागत तरीके को देख हुए अभिभूत

जैविक खेती करते हैं गोपाल साही
बता दें कि किसान गोपाल साही अपनी जमीन पर एकीकृत कृषि प्रणाली के तहत जैविक खेती कर रहे हैं. साथ ही गोपाल इलाके के लोगों को भी जैविक खेती करने के लिए बढ़ावा देते हैं. उनके खेत में साढ़े तीन एकड़ में पोखर है. इसके अतिरिक्त महोगनी, नींबू, आम और सतावर के पेड़ हैं. गोपाल हर साल 20 हजार इमारती लकड़ी के पौधे तैयार कर वन विभाग को सौंपते हैं. वहीं, तेलहन, दलहन और सब्जी की भी खेती करते हैं. गोपाल साही के स्वदेशी अभियान को मजबूती देने के लिए ही आज सर संघचालक यहां पहुंचे हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details