बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

etv bharat
दबंगो ने युवक की पिट-पीटकर बेरहमी से की हत्या.

By

Published : Jul 16, 2020, 10:28 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत महवल गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या के दौरान दबंगों ने युवक का हाथ भी काट दिया. इससे भी दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने मृतक के शव को रेलवे पटरी पर भी फेंक दिया.

आपसी विवाद को लेकर हुई है हत्या
हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं इस हत्या के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मोतीपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर हत्या हुई है. मृतक की पत्नी नीलू देवी ने बताया कि बुधवार की देर शाम सभी आरोपी हथियार से लैस होकर घर पर हमला बोल दिए.

घर से खींचकर कर दी गई हत्या
इस दौरान मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाने ले आई. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने कुणाल साहनी को घर से खींचकर उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल गांव में तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस बल के जवानों को गांव में तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details