मुजफ्फरपुर:कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बीच जिले में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. दरअसल रविवार को सीतामढ़ी जिले के कोआरी गांव से बाइक पर बहनोई के साथ मास्क लगाए दूल्हा इंजीनियर रवि रंजन 45 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां बभनगामा गांव की विजय कुमारी को उसने अपना जीवन संगीन बना लिया. बताया जाता है कि इस शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया.
लॉकडाउन में शादी: बैंड, बाजा और बारात के बिना मास्क लगाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा
कोरोना संकट के बीच बिहार में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. अपने बहनोई के साथ मास्क लगाए दूल्हा 45 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड पहुंचा. जहां उसने बभनगामा गांव की विजय कुमारी को अपना जीवन संगीन बना लिया.
लॉकडाउन में अनोखी शादी
परिजनों ने बताया कि ये शादी 26 अप्रैल को होनी थी. इसी बीच कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. शादी धूमधाम से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसलिए मास्क लगाए दूल्हा बिना बैंड बाजा के एक मोटरसाइकिल से शादी करने पहुंचा. जहां उसने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी कर ली. वहीं, दूल्हे ने यह भी बताया कि उनके पिता लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे हुए हैं.
इस प्रकार की शादी को लेकर गांव के लोगों में उत्साह देखा गया. साथ ही लोगों ने शादी में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर दोनों पक्षों को बधाई भी दी. फिलहाल ये शादी पूरे जिले में चर्चा कि विषय बना हुआ है.