बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पूजा के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 10 जख्मी

मुजफ्फरपुर में पूजा पाठ के लिए जा रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा डाला. जिसमें 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में जारी है.

श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा
श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा

By

Published : May 2, 2022, 8:12 AM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार एक वाहन ने श्रद्धालुओं पर कहर बरसाया है. बताया जाता है कि पूजा पाठ के लिए जा रहे कई श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो ने रौंद डाला. घटना में तकरीबन 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सरैया थाना क्षेत्र के उफरौल गांव की है.

जानाकरी के मुताबिक जिले के सरैया इलाके के उफरौल गांव में देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बसावन भूमिया की पूजा का नेवतन कर रहे लोगों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद डाला. देखते ही देखते पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग पूजा-पाठ छोड़कर लोगों को अस्पताल लेकर भागने लगे. आनन-फानन में घायलों को सरैया के पीएचसी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती काराया गया. पीएचसी में 4 महिलाओं समेत 10 लोगों में आधा दर्जन की हालत गंभीर थी. जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि देर रात यह घटना हुई है. जिसमें करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 महिला और 6 पुरुष हैं. सभी का इलाज जारी है. 4 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. मौके से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details