बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार का कहर जारी, रविवार को 6 और बच्चों ने तोड़ा दम, अब तक 36 की मौत

इस रविवार को एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में देर रात तक 37 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसमें से 31 बच्चों को एसकेएमसीएच तो वहीं 6 बच्चों को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

चमकी बुखार का कहर जारी

By

Published : Jun 10, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 12:02 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप जारी है. इस बुखार के चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से शनिवार को जहां 4 बच्चों ने दम तोड़ था. वहीं, रविवार को 6 और बच्चों की मौत हो गई. इसमें एसकेएमसीएच में 4 और 2 अन्य बच्चों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. ऐसे में अब तक इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 36 पहुंच गई है.

चमकी बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती बच्चें

वहीं, इस रविवार को एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में देर रात तक 37 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसमें से 31 बच्चों को एसकेएमसीएच तो वहीं 6 बच्चों को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बीमारी से संबंधित अब तक कुल 75 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं.

20 बच्चे पीआइसीयू में भर्ती

शनिवार तक 14 बच्चों को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया था. तो रविवार को 6 और नये बच्चों को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस मौसम में अब तक 45 बच्चों को पीआइसीयू में भर्ती किया जा चुका है. इसमें 36 की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 34 बच्चों में एईएस की पुष्टि की है.

तरल पदार्थों के सेवन की सलाह

इस मौसम में डॉक्टरों ने लोगों को अपने बच्चों का खासा ख्याल रखने की अपील की है. डॉक्टरों ने उसे गर्मी से बचाने के साथ समय-समय पर तरल पदार्थों के सेवन करवाने की सलाह भी दी है. क्योंकि अब तक कई बच्चों की जान इस बीमारी के कारण जा चुकी है.

90 के दशक से है बीमारी का प्रकोप

गौरतलब है कि 90 के दशक से इस बीमारी का प्रकोप मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में है. अब तक सैकड़ों बच्चों की जान अज्ञात बीमारी ने ले ली है, लेकिन सिस्टम और डॉक्टर भी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाये हैं कि इस लाइलाज बीमारी से कैसे मासूम बच्चों को बचाया जाए.

Last Updated : Jun 10, 2019, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details