मुजफ्फरपुर:बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप जारी है. इस बुखार के चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से शनिवार को जहां 4 बच्चों ने दम तोड़ था. वहीं, रविवार को 6 और बच्चों की मौत हो गई. इसमें एसकेएमसीएच में 4 और 2 अन्य बच्चों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. ऐसे में अब तक इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 36 पहुंच गई है.
वहीं, इस रविवार को एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में देर रात तक 37 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसमें से 31 बच्चों को एसकेएमसीएच तो वहीं 6 बच्चों को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बीमारी से संबंधित अब तक कुल 75 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं.
20 बच्चे पीआइसीयू में भर्ती
शनिवार तक 14 बच्चों को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया था. तो रविवार को 6 और नये बच्चों को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस मौसम में अब तक 45 बच्चों को पीआइसीयू में भर्ती किया जा चुका है. इसमें 36 की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 34 बच्चों में एईएस की पुष्टि की है.