बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सांसद रामचंद्र पासवान के स्वास्थ्य लाभ के लिए शक्ति पीठ में हवन-पूजन

रामचन्द्र पासवान को गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद बिहार में पार्टी समर्थक जगह-जगह यज्ञ हवन कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर स्थित शक्ति पीठ बंगला मुखी मंदिर में हवन यज्ञ कर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

सांसद रामचंद्र पासवान के लिए हवन

By

Published : Jul 14, 2019, 12:05 PM IST

मुजफ्फरपुर: लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के छोटे भाई और समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआओं का दौर जारी है. मुजफ्फरपुर में भी पार्टी कार्यकर्त्ता और समर्थकों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ किया.

हवन-पूजन कर की बेहतर स्वास्थ्य की कामना
लोजपा सांसद के स्वास्थ्य में सुधार के लिए मुजफ्फरपुर स्थित शक्ति पीठ बगला मुखी मंदिर में विधिवत रूप से यज्ञ किया गया. पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हवन कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मंदिर परिसर में ब्राह्मणों की देख रेख में हवन पूजन किया गया. पासवान की स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार के अलग-अलग जगहों पर समर्थक हवन-पूजन कर रहे हैं.

लोजपा कार्यकर्त्ता

गुरुवार की रात हुई थी तबीयत खराब
गौरतलब है कि सांसद रामचन्द्र पासवान को गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा था. पासवान को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट वीके तिवारी ने बताया कि पासवान को दिल का दौरा पड़ने से उनके खून की नली रुक गई थी. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेता पासवान का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details