बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची को मिलेगी पहचान, पेड़ का बनेगा आधार कार्ड

मुजफ्फरपुर की पहचान शाही लीची फल से होती है. अनुसाधन केंद्र की कवायद से अब लीची फल का आधार कार्ड बनने वाला है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Apr 27, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 5:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले की पहचान लीची से होती है. इसकी डिमांड देश से लेकर विदेशों तक है. वहीं, कई बार ये फल विवादों में रहता है, लेकिन अब इस फल को पहचान मिलने वाली है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची फल का अब आधार कार्ड बनने वाला है.

पेड़ों को मिलेगी विशेष पहचान
अनुसंधान केंद्र की कवायद के बाद पेड़ों को विशेष पहचान मिलने वाली है. लीची फल अब आधार कार्डधारी बनने वाला है. इसको लेकर लीची अनुसंधान केंद्र के निर्देशक डॉ. विशाल नाथ ने बताया कि इस डेटाबेस का इस्तेमाल भविष्य में लीची की नई किस्मों की उत्पाद क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

कई जानकारी की जाएगी एकत्रित
डॉ. विशाल नाथ ने बताया कि इससे लीची के पौधों में होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए और उनकी उम्र सहित दूसरी जानकारियां भी एकत्रित की जाएगी. बता दें मुजफ्फरपुर के मुसहरी में लीची अनुसाधन केंद्र ने अपने परिसर में 25 सौ से अधिक पौधों को लगाकर इस पहल की शुरूआत कर दी है.

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची
Last Updated : Apr 28, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details