बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: औराई PHC में जाने से स्वास्थ्य कर्मियों ने किया इंकार, कहा- बढ़ाई जाए सुरक्षा

बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला मंत्री कुमारी शोभा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सदर अस्पताल परिसर में नारेबाजी की. इस दौरान कई ट्रेड यूनियन के नेता शामिल थे.

स्वास्थ्य कर्मचारी

By

Published : Nov 5, 2019, 10:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के औराई में एक्सपायरी दवा की जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन पर हुए हमले के खिलाफ चिकित्सकों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया है. वहीं, औराई पीएचसी के कर्मी और एएनएम ने वहां जाने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर पीएचसी कर्मी और एएनएम सीएस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों ने की गिरफ्तारी की मांग
बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला मंत्री कुमारी शोभा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सदर अस्पताल परिसर में नारेबाजी की. इस दौरान कई ट्रेड यूनियन के नेता शामिल थे. कुमारी शोभा ने बताया कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तबतक वहां पर कर्मचारी काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान के लिए आवेदन दिया. कुमारी शोभा ने कहा कि यहां डॉक्टर और सभी कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को जिला में कहीं भी भ्रमण करने के लिए एस्कॉर्ट पुलिस बल की सुविधा दी जाए.

देखिए खास रिपोर्ट

सिविल सर्जन ने दी जानकारी
इस संबंध में सिविल सर्जन एसपी सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस कंप्लेन कर चुके हैं. पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है ताकि भयमुक्त माहौल में काम हो सके. वहीं, डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि पांच डॉक्टर और आठ एएनएम को तत्काल सेवा देने के लिए औराई भेजा गया है. इसके साथ दो एंबुलेंस की सेवा भी दी जाएगी.

सिविल सर्जन एसपी सिंह

क्या है मामला?
बता दें कि औराई प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाईयां देने का मामला सामने आया था. जिसकी जांच करने खुद सिविल सर्जन पहुंचे थे. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उनपर जमकर हमला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details