मुजफ्फरपुर:बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई दावे करती है, लेकिन इन दावों की किसी ना किसी जिले से हर रोज पोल खुल ही जाती है. कहीं, एंबुलेंस के अभाव में तो, कहीं बेड और कहीं इलाज के अभाव में मौत की खबर लगातार सामने आ रही है. वहीं, एक बार फिर मुजफ्फरपुर अपनी बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक
लापरवाही से बच्ची की मौत
दरअसल, मंगलवार को आठ साल की बच्ची ने लीची के बीज को निगल लिया था, जिसके बाद बच्ची के खाने की नली में बीज फंसने से उसकी हालत गम्भीर हो गई. जिसके बाद बच्ची के पिता उसको इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे.