मुजफ्फरपुर:राज्य में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश (Continuous Rain) के बीच अब बिहार की सभी नदियां उफान (River of Bihar) पर हैं. वहीं मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak) नदी भी अब तांडव मचाने लगी है. पिछले 24 घंटों से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी (Water level rises) देखी जा रही है. बूढ़ी गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कई निचले इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी (Flood Water) प्रवेश कर रहा है.
ये भी पढ़ें:Bihar Flood News: मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, कटाव की जद में आए कई घर
प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क
बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में पिछले दो दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. जलस्तर में बढ़ोतरी (Water level rises) होने से मीनापुर प्रखंड (Minapur Block) के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इन इलाकों में बाढ़ के पानी से सब्जियों के अलावा धान (Paddy crop) और मक्के की फसल (Maize crop) को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, कुछ पंचायतों में बाढ़ के पानी की वजह से अपने प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.
ये भी पढ़ें:Bettiah News: बाढ़ पीड़ितों से मिले माले विधायक, कहा- 'सेमरा लबेदहा और मंझरिया को बचाने के लिए बने बांध
तेजी से निचले इलाके में फैल रहा पानी
बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak) नदी के तेज प्रवाह के बीच अब नदी का पानी तेजी से निचले इलाके में फैलने लगा है. वहीं, बूढ़ी गण्डक नदी के जलस्तर में हो रहे इजाफा से ग्रामीण बाढ़ की आशंका (Flood Threat) से भयभीत है. मीनापुर के बहादुर पंचायत (Bahadur Panchayat) में बाढ़ का पानी तेजी से निचले इलाकों में प्रवेश कर रहा है. गांव के एक प्रमुख सड़क पर बाढ़ का पानी सड़क से ऊपर से बह रहा है, जिससे सड़क पर तेजी से कटाव हो रहा है. नदी के रुख को देखते हुए इस सड़क के बाढ़ के पानी में टूटने की आशंका भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, DM ने गंडक नदी के तटबंध का किया निरीक्षण
24 घण्टे के लिए Alert
वहीं, मीनापुर बानघरा में भी नदी के पानी के प्रवेश शुरू हो गया है. वहीं नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि के कारण मीनापुर बड़ा भारती पंचायत का सड़क संपर्क अपने प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है. वहीं, अब जिले के दूसरे इलाकों में तेजी से नदी का पानी रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहा है. फिलहाल बूढ़ी गण्डक नदी के जलस्तर में हो रहे इजाफा के बीच आने वाले 24 घण्टे बहुत अहम है.
ये भी पढ़ें :बेतिया: DM ने किया वाल्मीकिनगर गंडक बराज का निरीक्षण, कहा- 'किसी भी तरह की नहीं बरती जाए लापरवाही'
ये भी पढ़ें:बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब
16 जून को जारी किया गया था हाई अलर्ट
बता दें कि बीते 16 जून को नेपाल के तराई क्षेत्रों (Nepal Rainfall In Eastern Tarai) में हुई बारिश के बाद गंडक नदी (Gandak River) के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई थी. जानकारी के अनुसार, वाल्मीकिनगर गंडक बराज (Valmiki Nagar Gandak Barrage) से 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक नदी में हो रहा था. जलस्तर में वृद्धि को कारण वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए थे. वहीं, वाल्मीकिनगर गंडक बराज के साथ ही तटबंधों और बांधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट (High Alert) पर कर दिया गया था.