बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 4 हजार एंटीजन किट बरामद, हिरासत में रेफरल अस्पताल के कर्मी समेत 5 आरोपी

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एंटीजन किट की काला बाजारी पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें दो अस्पताल के कर्मचारी भी हैं.

एंटीजन किट
एंटीजन किट

By

Published : May 9, 2021, 9:16 PM IST

मुजफ्फरपुर:एंटीजन किट के काला बाजारी में संलिप्त 5 लोगों को सकरा पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसमें एक सदर अस्पताल और एक सकरा रेफरल अस्पताल का कर्मचारी है. सदर अस्पताल में तैनात कर्मचारी की रिश्तेदारी में 4000 एंटीजन किट बरामद होने पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- हारेगा कोरोना: CM नीतीश ने ट्वीट कर कहा- 'आइए लेते हैं संकल्प, हम सब मिलकर जीतेंगे ये जंग'

एंटीजन किट की कमी
जानकारी के अनुसार एंटीजन किट की कमी हो रही थी. एटीजन किट की कमी से सकरा जांच कार्य प्रभावित हो रहा था. निजी नर्सिग होम के संचालकों के द्वारा ऑक्सीजन सिलेन्डर और एंटीजन किट की कालाबाजारी की सूचना ग्रामीणों ने सकरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन को दी. जिसके बाद सकरा के आधा दर्जन नर्सिंग होम की जांच कराई गयी. जिसमें तमाम नर्सिंग होम के अवैध संचालन की बात सामने आयी. वहीं, जांच के दौरान एंटीजन किट भी बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज

पुलिस का मानना है कि सदर व सकरा अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा एंटीजन किट की कालाबाजारी की जाती थी. सदर अस्पताल में पदस्थापित लव कुमार के सुस्ता स्थित ससुराल संजय ठाकुर के घर से करीब चार हजार रैपिड एंटीजन किट का बरामद होना ये साबित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details