बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में डीजे बजाने को लेकर हए विवाद में मारपीट, तीन जख्मी, 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. बता दें कि बारात जाने के क्रम में लोग डीजे बजा रहे थे. लोगों ने मना किया तो विवाद हो गया.

मुजफ्फरपुर करजा थाना
मुजफ्फरपुर करजा थाना

By

Published : Jun 6, 2021, 3:43 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा. एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने भी मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की.

यह भी पढ़ें- सुशासन पर सवालः JDU नेता ने नहीं दी रंगदारी तो बदमाशों ने कर दी पिटाई

लोग जा रहे थे बारात
जख्मी सुजीत कुमार ने ब्रज भूषण सिंह, विकास सिंह, धीरज सिंह, विपिन सिंह, नागा उर्फ विक्की, विक्रांत सिंह सहित 18 लोगों के खिलाफ करजा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि चचेरे भाई की शादी थी. इसलिए सभी लोग बारात जा रहे थे.

साजिश के तहत की मारपीट
इसी बीच आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते हुए सुनियोजित साजिश के तहत, रॉड, लाठी-डंडा से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी लोगों में सुजीत कुमार, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details