नई दिल्ली/मुजफ्फरपुरः जिले के चर्चित नवरुणा केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी. 2014 से ही सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. जो अब तक नहीं सुलझ पाया है. आज कोर्ट में सीबीआई इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी. यह मामला 18 सितंबर 2012 का है जब 12 साल की बच्ची नवरुणा का उसके घर से अपहरण कर लिया गया था. अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं.
चर्चित नवरुणा केस की 'सुप्रीम' सुनवाई आज, 7 साल पुराने मामले में CBI पेश करेगी रिपोर्ट
12 साल की बच्ची नवरुणा का अपहरण मुजफ्फरपुर के घिरनी पोखर स्थित उसके घर से 18 सितंबर 2012 की रात को हुआ था. 2014 से ही सीबीआई इस मामला की जांच कर रही है.
CBI को मिली थी 3 महीने की मोहलत
पिछली बार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में सीबीआई ने दावा किया था कि अपहरण के बाद 50 दिन तक नवरुणा जीवित थी. इस अवधि में वह कहां रखी गई थी. ये किसी को नहीं मालूम. सीबीआई ने दावा किया था कि जांच की अवधि विस्तार होने पर वह इस सवाल का हल ढूंढ़ेगी. इसके लिए सीबीआई ने जांच रिपोर्ट देने के लिए मोहलत मांगी थी. तीन माह की नई डेडलाइन में उसे कहां तक सफलता मिली है, यह जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही पता चलेगा.
क्या है पूरा मामला
बताते चलें की मुजफ्फरपुर की छात्रा नवरुणा को सोती अवस्था में खिड़की के रास्ते बाहर निकाल लिया गया था. 12 साल की बच्ची नवरुणा का अपहरण मुजफ्फरपुर के घिरनी पोखर स्थित उसके घर से 18 सितंबर 2012 की रात को हुआ था. 26 नवंबर 2012 को नवरुणा के घर से सटे नाले से कुछ हड्डियां बरामद हुई थीं. डीएनए जांच से इस बात की पुष्टि हुई कि नवरुणा की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन नवरुणा के घर वालों को अभी भी नवरुणा की मौत पर विश्वास नहीं है. उस समय इस घटना की काफी चर्चा हुई थी. बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी.