बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में नवजात को मरा हुआ समझकर पहुंचे श्मशान, फिर शरीर में होने लगी हरकत, भागे-भागे पहुंचे अस्पताल

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि इंजेक्शन लगते ही नवजात की मौत हो गयी. मामले में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 9:43 AM IST

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर मृत बताए गए नवजात के शरीर में अचानक से हरकत होने लगी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इंजेक्शन लगते ही उसकी मौत हो गई. मामला जिले के औराई प्रखंड का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

मुजफ्फरपुर में इंजेक्शन लगते ही नवजात की मौत! : लोगों ने एक निजी नर्सिंग होम संचालक व डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देकर जीवित बच्चे को मारने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. रामबलम सहनी ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि ''मामला संज्ञान में है. जांच की जा रही है.''

मृत पैदा हुआ था बच्चा :घटना के बारे में बताया जाता है रामपुर गांव की महिला रीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने औराई स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती करवाया. स्थिति गंभीर होने की वजह से परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया. वहीं कुछ देर बाद बच्चा मृत पैदा हुआ, जिसे डॉक्टर ने परिजनों को सौंप दिया.

श्मशान घाट से अस्पताल तक हलचल :नवजात को इसके बाद दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया. परिजनों ने बताया कि अचानक से मृत नवजात हरकत करने लगा. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बच्चे की मौत का जिम्मेवार डॉक्टर को ठहराया है. इस तरह की घटना के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details