मुजफ्फरपुर:जिले में लॉकडाउन में भी अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी लागातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, सोमवार को जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही मोहम्मदपुर इलाके में मछली पकड़ने के विवाद में वार्ड पार्षद के बेटे अजय को अपराधियों ने गोली मार दी.
मुजफ्फरपुर: मछली पकड़ने के विवाद में गोलीबारी, पार्षद का बेटा जख्मी
मछली पकड़ने के विवाद में वॉर्ड पार्षद के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. उसका इलाज शहर के निजी अस्पताला में चल रहा है.
गोली लगने से अजय गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में शहर के बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि वार्ड पार्षद का पहले से ही उसके पड़ोसी से तालाब को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, कुछ लोग वॉर्ड पार्षद के तालाब में मछली मार रहे थे. जिसको अजय मना करने गया था. तभी उसे गोली मार दी गई. गोली अजय के पेट में जा लगी. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.