बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने मोबाइल टेस्टिंग वैन को दिखाई हरी झंडी, गांव में ही लोगों की होगी कोरोना जांच

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. अब ग्रामीण इलाकों में मोबाइल टेस्टिंग वैन से कोरोना जांच किया जाएगा. जिससे जांच की संख्या बढ़ सकेगी.

मोबाइल टेस्टिंग वैन
मोबाइल टेस्टिंग वैन

By

Published : May 22, 2021, 3:24 PM IST

मुजफ्फरपुर: ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने चुनौती से निपटने की तैयारी तेज कर दी है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी लाने लिए अब कोरोना टेस्टिंग वैन की शुरुआत कर दी गई है. इस कड़ी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी पहल करते हुए आज से टेस्टिंग के लिए 8 मोबाइल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

इसे भी पढ़ें:गोपालगंज: अब चलंत वाहन से कोरोना की जांच, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोबाइल टेस्टिंग वाहन का संचालन
बता दें कि जिला समाहरणालय से इन मोबाइल टेस्टिंगवाहनों को रवाना किया गया है. डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि वाहनों में सैम्पलिंग किट और टेस्टिंग किट दोनों उपलब्ध है. जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना संक्रमित की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें:दरभंगाः DM ने मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जगह-जगह जाकर करेगा कोरोना जांच

माइक्रो प्लान
डीएम ने कहा कि कोविड के चेन को तोड़ने के लिए माइक्रो प्लान किया जा रहा है. साथ ही किस दिन किस क्षेत्र में कितनी जांच करनी है, यह भी तय किया जा रहा है. जिससे लोगों का आराम से जांच हो सकें. साथ ही लोगों को जांच कराने कही दूर न जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details