मुजफ्फरपुर: पटना के बाद मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू हो गई है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आईसीएमआर और एनआईवी ने जांच के लिए एसकेएमसीएच को अनुमति दे दी है. इसके बाद मंगलवार को एसकेएमसीएच में कोविड-19 के 13 संदिग्ध मरीजो की जांच भी की गई.
मुजफ्फरपुर: SKMCH में कोरोना जांच शुरू, पहले दिन 13 मरीजों की जांच
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अब सीतामढ़ी, छपरा, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के संदिग्धों की यहां जांच हो सकेगी. मुजफ्फरपुर मेडिकल कालेज में यह सुविधा शुरू होने से लोगों को अब काफी आसानी होगी.
जिले में कोरोना वायरस की जांच शुरू होने के बाद अब इसका फायदा उत्तर बिहार के कई जिलों को भी मिलेगा. जानकारी देते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अब सीतामढ़ी, छपरा, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के संदिग्धों की यहां जांच हो सकेगी. उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच में जांच नही होने के कारण पहले सैंपल पटना भेजा जाता था. लेकिन मुजफ्फरपुर मेडिकल कालेज में यह सुविधा शुरू होने से लोगों को अब काफी आसानी होगी.
तिरहुत प्रमंडल को मिलेगी मदद
फिलहाल एसकेएमसीएच अस्पताल मे दो-तीन दिनों तक ट्रायल चलया जाएगा. सैंपलो के जांच की पुष्टि पटना से ही की जाएगी. उसके बाद यहीं से रिपोर्ट दी जाएगी. इस जांच के शुरू होने से अब तिरहुत प्रमंडल को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में काफी मदद मिलेगी.