बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः अपराधियों के खौफ से स्कूल नहीं जा रहे हैं बच्चे, डर से छुट्टी पर गए अवर निबंधक

जिले में अपराधियों का खौफ इस कदर है कि दो सरकारी कार्यालय बंद हो गए. एक तरफ सरकारी स्कूल तो दूसरी तरफ अवर निबंधक का कार्यालय. हालांकि स्कूल खुलने के बाद भी बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. जबकि अवर निबंधक अपराधियों के डर से छुट्टी पर चले गए हैं.

मुजफ्फरपुर में बंद पड़ा स्कूल

By

Published : Aug 30, 2019, 12:52 PM IST

मुजफ्फरपुरःजिले में सरकारी कर्मचारियों के अंदर अपराधियों का खौफ घर कर गया है. एक तरफ सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को गोली मार कर घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ कटरा के अवर निबंधक से 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. अपराधियों के डर से स्कूल के शिक्षकों में भय व्याप्त है. जबकि अवर निबंधक डर से छुट्टी पर चले गए हैं.

डरे-सहमें शिक्षक

जिले में हो रही आपराधिक वारदातों से सरकारी कर्मचारी भी डरे-सहमें हैं. पहली घटना जिले के कटरा निबंधन कार्यालय में घटित हुई. जहां अपराधियों ने अवर निबंधक मिथलेश दास के कार्यालय में घुसकर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधियों के डर से अवर निबंधक छुट्टी पर चले गए हैं. अवर निबंधक ने कटरा थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है. अवर निबंधक ने जानमाल की रक्षा की मांग की है. वहीं, गुरुवार से कटरा अवर निबंधक का कार्यालय बंद है. जिसके कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.

रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया

डर से छुट्टी पर गए अवर निबंधक
हालांकि रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया ने बताया कि अवर निबंधक स्वास्थ्य के कारणों से छुट्टी पर हैं. रंगदारी की घटना पर एफआईआर कराया गया है. उनकी जगह सकरा अवर निबंधक को चार्ज दिया गया है. प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी. अवर निबंधक की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

सिटी एसपी नीरज कुमार

सिटी एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, पूरे मामले पर सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में अपराधियों से डरे-सहमें सरकारी कर्मचारी

भय से स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे
वहीं, दूसरी घटना साहेबगंज प्रखंड की है. जहां पिछले सप्ताह बैद्यनाथपुर हाईस्कूल के हेडमास्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे नाराज शिक्षक विद्यालय बन्द कर जिलाधिकारी को आवेदन देने पहुंचे. इस दौरान एक दिन के लिए बैद्यनाथपुर विद्यालय बन्द रहा. हालांकि, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है. खौफ के साये में शिक्षक भले ही स्कूल पहुंचे, लेकिन भय से एक भी छात्र स्कूल नहीं आ पाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details