मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार के कहर से बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हालातों का जायजा लेने के लिए शनिवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने बोचहां विधानसभा क्षेत्र स्थित एसकेएमसीएच पहुंचकर बच्चों की बीमारी का हाल जाना. वहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की, साथ ही डॉक्टरों से इंतजामों के बारे में जाना.
SKMCH में पीड़ित बच्चों को देखने पहुंचे प्रधान सचिव, ICU में बेड बढ़ाने का निर्देश
पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी ज्यादा है. ऐसे में कुपोषित बच्चे जल्दी इसका शिकार हो रहे हैं. संजय कुमार ने बताया कि बच्चों को धूप से बचना चाहिए. प्रतिदिन कम से कम दो बार नहाना चाहिए. बच्चों को खाली पेट नहीं रखना चाहिए.
पीड़ितों से मिलकर हाल जाना
मौके पर संजय कुमार ने कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी से अवगत हैं. वर्तमान में आपात जैसी स्थिति बनी हुई है. अभी तक कुल 69 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, काफी संख्या में बच्चों का इलाज अभी भी चल रहा है. संजय कुमार ने यह भी बताया कि अस्पताल में फिलहाल 34 बेड हैं. शाम तक 16 बेड और लगा दिया जाएगा. साथ ही पटना एम्स से भी विशेष टीम आ रही है. अधिकांश मामले में बच्चों में खून की कमी पाई गई है. अभिभावकों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
एहतियात बरतने की दी सलाह
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी ज्यादा है. ऐसे में कुपोषित बच्चे जल्दी इसका शिकार हो रहे हैं. संजय कुमार ने बताया कि बच्चों को धूप से बचना चाहिए. प्रतिदिन कम से कम दो बार नहाना चाहिए. बच्चों को खाली पेट नहीं रखना चाहिए. बता दें कि बिहार के 12 जिलों में एईएस का प्रकोप ज्यादा है.