बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक

मुजफ्फरपुर सेना बहाली में फर्जी दस्तावेज होने के कारण यूपी के दो दर्जन से अधिक युवक पकड़े गए. इन सभी के पास से फर्जी आवासीय पत्र मिला था. पुलिस ने इन्हें कड़ी चेतावनी के साथ ही उठक बैठक कराकर छोड़ दिया.

muzaffarpur army recruitment
muzaffarpur army recruitment

By

Published : Feb 16, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 12:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली में फर्जी दस्तावेज के सहारे प्रवेश करने की कोशिश मुजफ्फरपुर में सेना के अधिकारियों और पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है.मुजफ्फरपुर सेना भर्ती में यूपी से फर्जी दस्तावेज लेकर आए अभ्यर्थियों को समय रहते पकड़ लिया गया. और इन सभी को उठक बैठक कराकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया.

फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थियों को पुलिस ने कराया उठक बैठक

यह भी पढ़ें-BJP सांसद की फिसली जुबान, तेजस्वी को 'लालू का ...' कहकर किया संबोधित

बिहार के कोटे में सेंधमारी की कोशिश
मुजफ्फरपुर आर्मी रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 28 जनवरी से चल रही सेना भर्ती की प्रक्रिया में सेना के एडवाजरी और दिशा के बाद भी दूसरे जगह के अभ्यर्थी इसमें लगातार फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र के सहारे शामिल होते हैं. जहां बाद ने डॉक्यूमेंट की जांच में ऐसे अभ्यर्थी पकड़े जा रहे हैं. अभी तक मुजफ्फरपुर में ऐसे 100 से अधिक अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं. वहीं ऐसे फर्जी अभ्यर्थियो के कारण उचित और योग्य युवकों की हकमारी हो जा रही है, जिससे सेना के अधिकारी भी परेशान हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने देशवासियों को दी बधाई

फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी
पिछले दो दिनों में मुजफ्फरपुर से दो दर्जन से अधिक यूपी के युवक पकड़े गए हैं. जो सेना बहाली में बिहार का फर्जी निवास पत्र बना दलाल के जरिए इस बहाली में सफल हो गए थे. जिनको जांच में पकड़े जाने के बाद सेना के अधिकारियों ने पुलिस को सौंप दिया.

चक्कर मैदान में चल रही सेना भर्ती बहाली में फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी

पुलिस ने कराया उठक बैठक
हालांकि युवकों का भविष्य खराब न हो इसको लेकर सेना ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. जिसके बाद पुलिस ने इन युवकों को चेतावनी देते हुए और सजा के तौर पर उठक बैठक कराकर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें-पटना समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके

21 अभ्यर्थियों के पास फर्जी दस्तावेज
चक्कर मैदान में चल रही सेना भर्ती बहाली में सोमवार को उत्तर प्रदेश के 21 अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज के साथ दानापुर मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने जांच में पकड़ा था. जहां सभी को काजी मोहम्मदपुर थाने के हवाले कर दिया गया था.

दरअसल, सोमवार को पटना, सारण और सीवान जिले के अभ्यर्थियों की सोल्जर टेक्निकल श्रेणी के लिए बहाली की प्रक्रिया होनी थी. इसके लिए 5300 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें शामिल होने 4050 अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 16, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details