मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने घर लौट रहे खाद कारोबारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कुढ़नी के रामपुर हाट की है. जहां देर रात परैया निवासी प्रभाकर झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान खाद कारोबारी की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान अपराधियों ने खाद कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. कारोबारी अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
businessman shot dead
बाइक से लौट रहे थे घर
बताया जा रहा है कि बाघी चौक से अपनी दुकान बंद कर कारोबारी अपने बाइक से घर लौट रहे थे. जहां रामपुर हाट और परैया पोखर के बीच सुनसान जगह पर उन्हेंं अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों ने इस दौरान उनके पास बैग में रखे सात लाख रुपये भी लूट लिये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.