बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तगड़ा ऑफर पाकर पलट गईं बेबी, बोलीं- 'बीजेपी मेरी मां, नहीं करेगी अन्याय'

विधायक ने पहले अपने बयान में बताया था कि बीजेपी ने मुझे टिकट देने का वादा किया था. लेकिन ये सीट वीआईपी पार्टी को दे दी गई. वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने ये सीट 3 करोड़ 8 लाख रुपये में बेच दिया.

बेबी कुमारी
बेबी कुमारी

By

Published : Oct 19, 2020, 1:50 PM IST

मुजफ्फरपुरः तीन दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में रो- रोकर बीजेपी को धोखेबाज और मुकेश सहनी को टिकट बेचने वाला बताने वाली बोचहा की मौजूदा विधायक बेबी कुमारी यू टर्न मार गईं हैं. बेबी कुमारी ने बीजेपी नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी को अपनी मां बता दिया. बेबी बोलीं, मां कभी बच्चे के साथ अन्याय कर ही नहीं सकती. सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने बेबी कुमारी को एडजस्ट करने का तगड़ा ऑफर दे दिया है.

बेबी कुमारी व अन्य

दरअसल, बेबी कुमारी मुजफ्फरपुर के बोचहां से निर्दलीय विधायक हैं. लेकिन 2015 में चुनाव जीतने के साथ ही वे बीजेपी के साथ चली गयीं थी. फिलहाल वे बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. तीन दिन पहले ही बेबी कुमारी ने मुजफ्फरपुर में प्रेस कांफ्रेंस बुलायी. वहां मीडियाकर्मियों के सामने फूट-फूटकर रोयीं. बेबी कुमारी ने कहा बीजेपी ने एक दलित की बेटी के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी की.

'मुकेश सहनी ने मेरी जाति का किया अपमान'
विधायक ने बताया था कि बीजेपी के नेता मुझे रोज कहते रहे कि गठबंधन टूट जायेगा. लेकिन टिकट उन्हें ही मिलेगा. लेकिन ये सीट वीआईपी पार्टी को दे दिया गया. वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने ये सीट 3 करोड़ 8 लाख रुपये में बेच दिया. मुकेश सहनी ने मेरी जाति का भी अपमान किया.

बयान देती निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी, फाइल वीडियो

लोक जनशक्ति पार्टी का सिम्बल लौटाया
इस प्रेस कांफ्रेंस में ही बेबी कुमारी ने लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था. हालांकि एक दिन पहले ही वे पटना में चिराग पासवान के घर जाकर लोक जनशक्ति पार्टी का सिम्बल ले आयी थीं. लेकिन बेबी कुमारी ने फिर सबको चौंकाते हुए लोजपा को सिम्बल वापस कर दिया. इसको लेकर मुज़फ्फरपुर में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details