बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कभी कांग्रेस का अभेद किला था मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट, अब BJP का है कब्जा

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट के लिए एनडीए की ओर से पार्टी और चेहरा करीब-करीब स्पष्ट है. लेकिन, महागठबंधन में यह सीट किसके पाले में जाएगी, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 5, 2020, 3:52 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार की वाणिज्य राजधानी होने के नाते मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है. यही वजह है कि इस सीट पर हमेशा देश के बड़े राजनीतिक दलों का कब्जा रहा है. यह सीट लंबे समय तक कांग्रेस का अभेद गढ़ माना जाता था, लेकिन बीजेपी के सुरेश शर्मा 2010 में यह सीट फतह कर लिए. जिसके बाद से कांग्रेस का यह गढ़ लगातर दो चुनाव से बीजेपी के कब्जे में है. इस बार भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक लगाने की तैयारी में है.

महागठबंधन से उम्मीदवार की घोषणा नहीं
इस चुनाव में एनडीए गठबंधन की ओर से पार्टी और चेहरा करीब-करीब स्पष्ट है. वहीं, महागठबंधन में यह सीट किसके पाले में जाएगी, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. जहां तक इस सीट पर मुद्दों की बात है. उसमें शहर में जल जमाव, गंदगी, पताही, हवाई अड्डे शुरू नहीं होना, जाम जैसे मुद्दे स्थानीय स्तर पर पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए तनाव दे सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायको की सूचीः
साल विधायक पार्टी
1952 शिव नंदा कांग्रेस
1957 महामाया प्रसाद पीएसपी
1962 देवनंदन कांग्रेस
1967 एमएल गुप्ता कांग्रेस
1969 रामदेव शर्मा सीपीआई
1972 रामदेव शर्मा सीपीआई
1977 मंजयलाल जनता पार्टी
1980 रघुनाथ पांडेय कांग्रेस
1985 रघुनाथ पांडेय कांग्रेस
1990 रघुनाथ पांडेय कांग्रेस
1995 विजेन्द्र चौधरी जनता दल
2000 विजेन्द्र चौधरी राजद
2005 विजेन्द्र चौधरी निर्दलीय
2010 सुरेश शर्मा भाजपा
2015 सुरेश शर्मा भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details