मुजफ्फरपुर: टिकट कटने से नाराज बोचहा की निवर्तमान विधायक एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी बगावत पर उतर आई हैं. उन्होंने ने भी अब पार्टी से बगावत करते हुए चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. बेबी कुमारी अब लोक जन शक्ति पार्टी की तरफ से बोचहा विधानसभा के लिए अपना नामांकन करेंगी.
मुजफ्फरपुर: LJP की टिकट पर बोचहा सीट से चुनाव लड़ेंगी बेबी कुमारी
बोचहा विधानसभा सीट से एनडीए में सीट बंटवारे के तहत बोचहा की सीट विकासशील इंसान पार्टी के खाते में गई है. अब यहां की मौजूदा विधायक और बीजेपी नेता बेबी कुमारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
बेबी कुमारी ने एनडीए के सहयोगी मुकेश सहनी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
'बेबी कुमार के साथ हुआ बड़ा छल'
जिले से एक मात्र महादलित महिला विधायक होने के बाद भी टिकट काट दिया गया. अचानक बदले सियासी समीकरण की वजह से एनडीए खेमे के सहयोगी मुकेश साहनी के खाते में चली गई. बेबी कुमारी ने लोजपा की सांसद वीणा देवी की मौजूदगी में चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस मौके पर सांसद वीणा देवी ने भी कहा कि इस सीट को वीआईपी को देकर बेबी कुमारी के साथ बड़ा छल किया गया है. बता दें कि बेबी कुमारी ने 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजद के दिग्गज नेता रमई राम को हराया था. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं और बाद में पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष भी बना दिया.