बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चमकी बुखार की वजह पर बोले प्रेम कुमार- लीची को बदनाम कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र

प्रेम कुमार ने कहा कि चमकी बुखार होने के पीछे लीची को लेकर रिसर्च की जा रही है. यदि लीची से चमकी बुखार हो रहा होता तो ये सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के दूसरे हिस्से में भी होता. शाही लीची को देश के कई बड़े शहरों के लोग भी खा रहे हैं.

पटना

By

Published : Jun 21, 2019, 7:32 PM IST

पटना: चमकी बुखार के प्रकोप से पूरे प्रदेश में अब तक 173 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस रोग से मुजफ्फरपुर सबसे ज्यादा ग्रसित है. लोग यहां इसकी वजह लीची को भी मान रहे हैं. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि यह महज एक अफवाह है. जो सूबे के किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाया जा रहा है.

प्रेम कुमार ने कहा कि चमकी बुखार होने के पीछे लीची को लेकर रिसर्च की जा रही है. यदि लीची से चमकी बुखार हो रहा होता तो ये सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के दूसरे हिस्से में भी होता. शाही लीची को देश के कई बड़े शहरों के लोग भी खा रहे हैं. यह बस लीची को बदनाम करके किसानों को नुकसान पहुंचाने का एक षड्यंत्र है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बयान

'जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी'
इसके साथ ही प्रेम कुमार ने कहा कि यह बात जैसे ही मेरे संज्ञान में आया. मैने तत्काल कृषि वैज्ञानिकों की एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू करा दी. जांच के बाद ही इस बात पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. लेकिन लीची इस खतरनाक बीमारी का कारण नहीं है.

सीएम स्तर का मॉनेटरिंग की जा रही है- प्रेम कुमार
हालांकि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कहर पर कृषि मंत्री ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सूबे के सीएस नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेताओं ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया है. सभी को मासूमों की मौत का गम है. मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से निपटने के लिए लगातार मुख्यमंत्री स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details