मुंगेर: जिले के कासिम बजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर के नारायण नगर कॉलोनी स्थित एक बंद पड़े घर में 2 अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे नकद, आभूषण, एलसीडी टीवी सहित लाखों रुपये के सामान चुरा लिए. घटना के बाद पीड़ित ने चोरों के खिलाफ कासिम बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है.
मुंगेर: कई दिनों से बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
पीड़ित रामनाथ गुप्ता ने बताया कि घर में उनकी पत्नी और छोटी बहु रहती हैं. जो छठ पर्व के बाद उनके बेटे के पास गोवा चली गईं. जिसके कारण घर करीब 20 दिनों तक बंद था.
2 घंटों तक की चोरी
घर के मालिक रामनाथ गुप्ता अररिया में पीडब्लूडी विभाग में अनुसेवक के रूप में कार्यरत हैं. चोरी की घटना रामनाथ गुप्ता के पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके आधार पर पता लगाया गया कि चोर करीब ढाई घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देते रहे.
घर करीब 20 दिनों तक था बंद
पीड़ित रामनाथ गुप्ता ने बताया कि घर में उनकी पत्नी और छोटी बहु रहती हैं. जो छठ पर्व के बाद उनके बेटे के पास गोवा चली गईं. जिसके कारण घर करीब 20 दिनों तक बंद था. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की जानकरी दी. जिसके बाद जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. साथ ही आलमीरा भी टूटा हुआ था और सारे सामान बिखरे पड़े थे.