बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारापुर में 'तेज' हुआ राजद का चुनावी प्रचार, नेता प्रतिपक्ष ने 40 गांव का किया दौरा

तेजस्वी यादव ने तारापुर में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पहले ही दिन उन्होंने 10 पंचायत के 40 गांव का दौरा किया. एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. तेजस्वी शनिवार देर रात 1 बजे तारापुर पहुंचे थे. रविवार सुबह से हीवे प्रचार के लिए निकल गए. वे तीन दिनों तक क्षेत्र में रहेंगे.

देखें रिपोर्ट.
तारापुर

By

Published : Oct 17, 2021, 6:55 PM IST

मुंगेर: बिहार में हो रहे तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव (By-Election) को लेकर राजद ने इलेक्शन कैंपेन शुरू कर दिया है. इलेक्शन कैंपेन की कमान खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने संभाल ली है. शनिवार की रात देर रात लगभग 1 बजे वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत के साह टोला में विपिन साहब के घर वे रुके. रविवार की सुबह विभिन्न पंचायतों का दौरा करने के लिए प्रत्याशी को लेकर निकल पड़े.

इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप के पत्र पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी, बोले- किस मुंह से उपचुनाव में नीतीश कुमार मांगेंगे वोट

तेजस्वी यादव रविवार की सुबह 10 बजे से खवासा टोला से निकल असरगंज प्रखंड के 10 पंचायत के 40 गांव का दौरा किया. अपनी गाड़ी में वे खुद आगे बैठे थे. प्रत्याशी अरुण शाह को बीच वाली सीट के बाएं खिड़की के पास बिठाया और शक्ति यादव को दाएं खिड़की के पास बिठाकर वोट मांगने निकल पड़े.

देखें रिपोर्ट.

तेजस्वी का काफिला असरगंज प्रखंड के मदारपुर, बिशनपुर, खरबा, भतेरी, गोरहो, अमैया, संग्राम पुर, बड़ीमगरप्पा, दुल्हर, माछिडीह, बेराय, चोरगांव, ममई, सजवा, सजीव, कोरियन, मासूम गंज, विक्रमपुर, असरगंज बाजार, चमरा गोदम, लखनपुर, कमरगामा, रामपुर, मुस्किपुर, साढ़ी, भगलपुरा, महमदपुर, प्यारपुर, खानपुर, गाजीपुर, तारापुर बाजार, धौनी, बिहमा, माधोडीह, गनेली, नहर होते हुए खुदिया, लौना होते हुए चार माइल, राजा रानी तालाब, महकोला, खड़गपुर इलाके में जाकर जनसंपर्क किया.

इस दौरान नुक्कड़ सभा को भी उन्होंने संबोधित किया. राजद जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन सिंह ने सभा की अध्यक्षता की. तेजस्वी यादव ने कहा कि दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा. उन्होंने तेज प्रताप यादव के सवाल पर कहा कि आपको जानकारी सही नहीं है. वहीं लालू यादव प्रचार के लिए आएंगे या नहीं आएंगे इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें- मनोज झा का बड़ा दावा- '..बस चंद दिनों की मेहमान है नीतीश सरकार, उपचुनाव होगा ताबूत में आखिरी कील'

ABOUT THE AUTHOR

...view details