मुंगेर: जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड का आरटीपीएस काउंटर 28 अगस्त से बंद है. कॉलेज में नामांकन चल रहा है. प्रतिदिन यहां 400 से अधिक लोग ऑनलाइन आवेदन जमा करने आते हैं और बिना काम कराए लौट जाते हैं.
मुंगेर: आरटीपीएस काउंटर बंद होने से छात्र परेशान, कई दिनों से लाइन में लगकर लौट रहे खाली हाथ
जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड का आरटीपीएस काउंटर 28 अगस्त से बंद है. प्रतिदिन यहां 400 से अधिक लोग ऑनलाइन आवेदन जमा करने आते हैं और बिना काम कराए लौट जाते हैं.
छात्र छात्राएं रोजाना आय, जाति, आवासीय भी बनवाने और बिना प्रमाण पत्र बनवाए ही उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. छात्र सौरभ कुमार सिंघानिया ने कहा कि यह समस्या पिछले चार-पांच दिनों से चल रही है. लेकिन अभी तक टेक्निकल फॉल्ट दूर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि 5 दिनों में टेक्निकल फॉल्ट दूर नहीं हो पाया यह गलत है.
नामांकन को लेकर छात्रों की बढ़ी परेशानी
वहीं छात्र सुमन कुमार यादव ने बताया कि हम रोज सुबह 10 बजे आते हैं और 4 बजे जाते हैं. प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. कॉलेज में नामांकन की तिथि भी खत्म होने वाली है. छात्रा रुबैया खातून ने कहा कि वह सुबह 10 बजे से लाइन में लगी है. दोपहर के 1 बजे तक काउंटर भी नहीं खुला है. जबकि नोटिस बोर्ड में लिखा है 30 अगस्त तक कार्य नहीं होंगे. वहीं सदर अंचल अधिकारी शशिकांत कुमार ने कहा कि टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण ऑनलाइन कार्य बंद है. जल्द ही समस्या का समाधान कर आरटीपीएस काउंटर चालू होगा.