मुंगेर: बिहार के मुंगेर में किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh) की 119 वीं जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) पर सपा ने एक दिवसीय धरना दिया (SP Staged a One Day Dharna in Munger) . मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार के चूहों का एक और कारनामा! कुतर दी 22 लाख की एक्स-रे मशीन
सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों, किसानों की समस्या मुंगेर की उपेक्षा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. धरना की शुरूआत किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि से हुई. नव मनोनीत समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रवि कांत झा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली राज्य सरकार में किसानों की अनदेखी हो रही है.