मुंगेरःआरएसएस के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने क्षेत्रीय पूर्णकालिक व प्रवासी कार्यकर्ता ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया. ऑनलाइन वर्ग का उद्घाटन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय सहमंत्री डा. कमल किशोर सिन्हा, आरएसएस के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख मनोज कुमार, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सहसचिव प्रकाशचन्द्र जायसवाल, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इसका आयोजन मुंगेर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में किया गया. इसमें प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने भी शिरकत की. वहीं, प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने कार्यकर्ताओं को जूम एप, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सेवा कार्य सबसे बड़ा धर्म है. अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करना और नई बातों को सीखना, अभ्यास वर्ग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. सेवा का भाव दर्शन, श्रवण और अध्ययन से आता है. जब हम किसी चीज को देखते, बातों को सुनते अथवा अध्ययन करते हैं तो हमारे अंदर सेवा भाव जागृत होता है. वहीं, कार्यकर्ताओं को सेवा प्राप्त करने की बजाए सेवा देने वाला बनने के लिए प्रेरिरत किया.